बिलासपुर के व्यापारी वर्ग जिसमे गोलबाजार,गांधी चौक एवं अन्य क्षेत्र के व्यापारी भाइयों की मांग पर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर जी से लॉक डाउन को राखी और ईद पर खोलने की अनुमति चाही। चूंकि हमारे शहर के व्यापारी बंधु राखी और ईद त्योहार के लिए अपनी पूंजी लगा चुके थे। आदरणीय कलेक्टर साहब के साथ बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल जी और नगर निगम के आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय जी भी उपस्तिथ थे। कलेक्टर साहब चर्चा किया गया जिसमें कोरोना का संक्रमण न बढ़े और शहर को कम से कम खतरा रहे इसके लिए 31 जुलाई शाम 4 बजे से 4 अगस्त तक लॉक डाउन में पूर्ण छूट रहेगी जिससे बिलासपुर शहर के लोग अपना त्योहार मना सके। कलेक्टर साहब पुलिस अधीक्षक महोदय और आयुक्त महोदय को जनता की तरफ से बहुत बहुत आभार। हमारे साथ हमारे सहयोगी पूर्व जनप्रतिनिधि पप्पू बाजपाई भी साथ थे। बिलासपुर के नागरिकों से और व्यापारी बंधुओं से अपील है कि जब लॉक डाउन खुले तो भीड़ न लगाएं और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें।