Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़संभागीय धीवर समाज महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर चुनाव...

संभागीय धीवर समाज महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर चुनाव 22 और 23 जून को जैजैपुर में होगा आयोजित

बिलासपुर (खटपट न्यूज)। धीवर समाज बिलासपुर संभाग जांजगीर क्षेत्र के पांचो रेंज (कोसमंदा, जैजैपुर, लोहर्सी, नवागढ़, बलौदा) का बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ! धीवर समाज के तत्वाधान में दिनांक 13 जून गुरुवार को ग्राम बिर्रा के चाम्पा रोड स्थित सिंह मंगल भवन में प्रातः 11 बजे से पांचो रेंज के सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया! सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद्र जी के तैलचित्र की फूल माला पहनाकर एवं चंदन ग़ुलाल से टीका लगाकर पूजा अर्चना किया गया! तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत करते हुए सीधे बैठक के मुख्य विषय संभागीय धीवर समाज महासभा बिलासपुर क्षेत्र का 05 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी हिसाब किताब नहीं करने एवं चुनाव नहीं होने पर समाज में व्याप्त अव्यवस्था व अराजकता के माहौल पर गहन एवं विस्तृत चर्चा किया गया तब अध्यक्ष सुन्दर लाल धीवर के कार्यकाल में हुए घोर लापरवाही को स्वीकारते हुए तत्काल महासभा का चुनाव कराने की मांग समस्त स्वजातीय बन्धुओं द्वारा की गई! जिस पर समस्त रेंज अध्यक्ष एवं महासभा संरक्षक द्वारा 22 और 23 जून को दो दिवसीय जैजैपुर में महासभा के आयोजन की घोषणा सर्वमतेन होकर की गई! आवश्यकतानुसार महासभा अधिवेशन को एक दिवस 24 जून तक भी बढ़ाये जाने की बात कही गई! साथ ही अध्यक्ष पद हेतु चुनाव गुप्त मतदान द्वारा किये जाने की घोषणा की गई चुनाव संपन्न कराने हेतु एक इलेक्शन बॉडी बनाने पर चर्चा हुई जिसमें चुनाव अधिकारी का चयन साथ ही प्रत्येक रेंज से 02 प्रबुद्धजनों का नाम जल्द से जल्द देने की बात कही गई! इलेक्शन बॉडी के दिशा निर्देश में चुनाव संपन्न कराने पर सबने अपनी सहमति प्रदान की! अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशियों को चुनाव के 3-4 दिवस पूर्व ही अपने नाम बताने की बात कहीं गई ताकि स्वजातीय बंधुगण प्रत्याशी को भलीभांति पहचान व समझ सकें! अन्य पदों पर भी प्रत्याशियों का चयन महासभा अधिवेशन में किये जाने पर सहमति बनी! इस अवसर पर सभी रेंज के सैकड़ो स्वजातीय बंधु शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments