अम्बिकापुर. अभी-अभी अम्बिकापुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के बेटे अजुनेंद्र सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर के बाबूपारा स्थित एक खंडहर में कांग्रेस नेता के बेटे अजुनेंद्र सिंह ने खुद को गोली मार ली है. घटना की सूचना मिलते ही फ़ॉरेंसिक टीम और पुलिस बल मौके पर पहुँच चुकी है. मामला अम्बिकापुर के कोतवाली थाने का बताया जा रहा है. फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.