Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग के देवव्रत भीष्म अध्यक्ष निर्वाचित

धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग के देवव्रत भीष्म अध्यक्ष निर्वाचित

0 भारी मतों से हुए विजयी

0 जैजैपुर में हुआ 22 जून को धीवर समाज महासभा अध्यक्ष का चुनाव

बिलासपुर (खटपट न्यूज)। धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग अध्यक्ष पद का चुनाव 22 जून शनिवार को नगर पंचायत जैजैपुर में गुप्त मतदान से शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। जहां सुबह 10 बजे सदभावना भवन में प्रभु भगवान श्रीराम के तैल चित्र पर पुजा अर्चना कर निर्वाचन हेतु स्वजातीय अतिथियों द्वारा नामांकन का कार्य प्रारंभ किया गया। जो 11 बजे तक का समय निर्धारित की गई थी। 11:30 बजे तक नाम वापसी का समय दिया गया था। तत्पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया। जिसमें आरती लाल धीवर निवासी कपिस्दा को उगता सूरज छाप, गिरजा शंकर धीवर निवासी भटगांव को नारियल पेड़ छाप, देवव्रत भीष्म (संजू) निवासी केरा को शंख छाप, लच्छराम धीवर निवासी टुण्ड्रा को चश्मा छाप, संतोष धीवर निवासी तिलकेजा को बोरिंग छाप आबंटित किया गया।
चुनाव पदाधिकारियों द्वारा 12 बजे से मतदान प्रारंभ किया गया, जो शाम 5 बजे तक चली। उसके पश्चात मतों की गिनती शुरू हुआ। जिसमें दुसरे राउंड से ही देवव्रत भीष्म (संजू) ने बढ़त बनाई थी। जो छठवें राऊंड तक बढती गई। जिसमें देवव्रत भीष्म (संजू) को 1142 मत मिले। तो वहीं प्रतिद्वंद्वी रहे लच्छराम धीवर को 542 मत, गिरजा शंकर धीवर को 449 मत, आरती लाल धीवर को 73 मत, संतोष धीवर को 41 मत मिले तथा 35 मत निरस्त हुए। देवव्रत भीष्म (संजू) 600 मतों से विजयी घोषित हुए।


इस बार धीवर समाज के स्वजातीय बंधुओं, माताओं, बहनों सहित युवा वर्ग ने भारी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग किया।
नव निर्वाचित महासभा अध्यक्ष देवव्रत भीष्म (संजू) ने सभी स्वजातीय बंधुओं, माताओं, बहनों का दंडवत प्रणाम कर अपने जीत के लिए आभार व्यक्त किया। धीवर समाज के स्वजातीय बंधुओं, युवाओं ने नवनिर्वाचित महासभा अध्यक्ष देवव्रत भीष्म (संजू) का फूल माला और गुलाल से बधाई व शुभकामनाएं दी। जिसमें प्रमुख रूप से मनीष भीष्म, चंदन धीवर, देवेन्द्र धीवर, कन्हैयालाल धीवर, पवन धीवर, नरेंद्र धीवर, अमर धीवर, प्रभात धीवर, अर्जुन धीवर, शेखर धीवर, पंकज धीवर, गोपाल धीवर, महेंद्र धीवर, राहुल धीवर, कल्याण प्रसाद धीवर सहित युवा वर्ग में खुशी का माहौल है।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments