कोरबा (खटपट न्यूज)। सिंघाली में खदान का ऊपरी हिस्सा धंसने का मामला सामने आया है। मामले में एसईसीएल प्रबंधन ने कहा है कि विशेषज्ञों की टीम जांच करेगी। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) की भूमिगत सिंघाली कोयला खदान का ऊपरी हिस्सा एकाएक धंस गया। जिस वक्त यह घटना हुई, संयोग से घटना के वक्त कोई नहीं था। जमीन के नीचे से कोयला निकाला जा चुका है और भूमिगत खदान के ऊपर लोग निवासरत हैं। इस वजह से यहां के लोग सहम गए हैं। कटघोरा थाना अंतर्गत ढेलवाड़ीह के एसईसीएल परियोजना के भूमिगत खदान का ऊपरी हिस्सा एकाएक धंस गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। खदान धंसने की खबर फैलते ही देखने के लिए लोगों का हुजूम इक_ा हो गया। खास बात यह है। कि धसान के समय कोई इंसान वहां पर नहीं था। आपको बता दें कि जमीन के नीचे से कोयला निकाला जा चुका है। जिसके ऊपरी भाग में लोग निवास भी करते हैं। जिसके वजह से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जो की चिंता का विषय है। ज्ञात हो इससे पूर्व में सुराकछार में भी इसी तरह भू धंसान की घटना घट चुकी है। जिस पर भूमिगत खदान में कोयला खोदने के बाद रिक्त स्थान पर डीपिलरिंग में लापरवाही की बातें सामने आई थी। यह मुद्दा आज भी जस की तस बनी हुई है। बहर हाल सिंघाली मैदान में भू धंसान की खबर पर एसईसीएल के अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी पहुंच चुके हैं।