0 पाइप काटने से रुका ऐश का निस्तार
सिंगरौली-बैढ़न। एनटीपीसी परियोजना से चोरी हुई दो लाख कीमती की ऐश पाईप चोरी के चार घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के खड़िया से बरामद करने में विन्ध्यनगर पुलिस ने कामयाबी हासिल की।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13/09/2023 को फरियादी बालमुकुन्द मिश्रा द्वारा इस आशय की सूचना दी गई कि एनटीपीसी की ऐश पाईप लाईन फाईफ एल-3 को दिनांक 12/09/2023 की रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा कटर से काटकर लगभग 25 मीटर पाईप कीमती 02 लाख रुपये की चोरी कर ली गई है। अपराध क्रमांक 536/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एनटीपीसी की पाईप लाईन अज्ञात बदमाशों द्वारा काट लिये जाने से ऐश सप्लाई का कार्य रुक गया था, जिससे असहज स्थिति निर्मित हो गई थी।
घटना की सूचना थाना प्रभारी अनिल बाजपेई द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जो पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैसी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा द्वारा तत्काल अपराधियों के धर पकड़ के साथ ही चोरी गई पाईप तत्काल बरामदगी के निर्देश थाना प्रभारी को दिये गये थे, जो नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते की सतत देखरेख में थाना प्रभारी अनिल बाजपेई द्वारा एक टीम को पता साजी हेतु लगाया गया था, जो मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि एक पिकअप क्रमांक MP66G2601 जिसके पीछे पन्नी ढकी हुई थी गांव के रास्ते तेलगवां होते हुए शक्तिनगर की तरफ गई है, जो त्वरित कार्यवाही करते हुए खड़िया उत्तर प्रदेश से उरोक्त पिकअप एवं उसमें लोड पाईप कीमती 02 लाख रुपये की बरामद कर वाहन स्वामी राम भरोस साहू जो स्वयं वाहन को चला रहा था के कब्जे से जप्त कर आरोपी को न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया है, मामले सदर में अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है जिसमें कई अंतर्राज्यीय अपराधी शामिल हो सकते हैं। थाना प्रभारी अनिल बाजपेई द्वारा बताया गया कि ऐसी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल बाजपेई थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, उनि. शिव कुमार दुबे, उनि. अरुण सिंह, सउनि. सुनील दुबे, सउनि. नृपेन्द्र सिंह, सउनि. नीलेश मिश्रा, प्र.आर. पंकज सिंह, श्याम सुन्दर वैश्य, नितिन गौतम, कृष्ण कुमार पाण्डेय, आरक्षक राकेश यादव, प्रकाश डोडवे की सराहनीय भूमिका रही।