कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत के सभागार में हुई सामान्य सभा की बैठक में 15 वा वित्त आयोग अनुदान वित्तीय वर्ष 2023 – 24 हेतु जिला पंचायत की सामान्य सभा के द्वारा गाइडलाइन के अनुसार 04 विषयों – स्वच्छता, पेयजल, शिक्षा एवं अधोसंरचना अंतर्गत कुल 4 करोड़ 32 लाख 97 हजार रुपए के विकास कार्यों का प्रस्ताव सर्व सम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
विश्वदीप सीईओ जिला पंचायत की उपस्थिति में हुई सामान्य सभा की बैठक मे पूर्व निर्धारित एजेंडा अनुसार वन मंडल कोरबा एवं कटघोरा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने विभागों के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सदस्यों ने जनहित के विषयों पर चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ अधिकतम ग्रामीणों तक पहुंचाने की बात कही।
सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, प्रेमचंद पटेल, संदीप कंवर, रामनारायण उरैती, श्रीमती गोदावरी राठौर, श्रीमती रामेश्वरी जगत, श्रीमती नीलिमा धृतलहरे,श्रीमती प्रीति कंवर, श्रीमती कमला देवी राठिया,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राठौर,सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf