Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबा24 दिसंबर को होने वाले भू विस्थापित बेरोजगर युवकों के रोजगार हेतु...

24 दिसंबर को होने वाले भू विस्थापित बेरोजगर युवकों के रोजगार हेतु सीजीम कार्यालय गेवरा मे अजय जायसवाल के नेतृत्व मे होने वाले तालाबंदी को विभिन्न भू विस्थापित संगठनों ने दिया अपना समर्थन

कोरबा,(खटपट न्यूज) ।

Secl गेवरा खदान से प्रभावित ग्राम भिलाई बाजार, बरभाटा, मुड़ियानार, सलोरा, पंडरीपानी, नाराईबोध, उमेंदीभाटा, केसला सभी ग्रामो मे धारा 4 का प्रकाशन कर अधिग्रहण किया जाना है भविष्य मे हजारों एकड़ जमीन से कोयला उतखन्न होना है। वर्तमान मे बड़ी बड़ी कंपनिय गेवरा खदान मे नियोजित है जिसमे हजारों की संख्या मे अन्य राज्य और अन्य जिलो के लोगो को काम पर रखा गया है प्रभावित ग्रामो से लगभग 100 लोगो को भी नियोजित कंपनियों मे रोजगार प्राप्त नही हुआ है ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा secl प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत होकर एवं आंदोलन कर रोजगार की मांग की जा रही है जानबूझ कर छेत्र के युवा बेरोजगारों को रोजगार प्रदान नही किया जा रहा है जिस हेतु दिनाँक 24/12/2024 को श्रीमती रीनाअजय जायसवाल जी के नेतृत्व मे भू विस्थापित बेरोजगरो को रोजगार दिलाने जनहित मे किये जा रहे आंदोलन का विभिन्न भू विस्थापित संगठनों द्वारा समर्थन किया जा रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments