Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
HomeUncategorizedमध्य प्रदेशकोतवाली पुलिस ने 5 शातिर चोरों से बरामद किए 9 वाहन

कोतवाली पुलिस ने 5 शातिर चोरों से बरामद किए 9 वाहन

0 आये दिन हो रही चोरियों पर सख्त कप्तान

सिंगरौली-बैढ़न(खटपट न्यूज़)। क्षेत्र में आए दिन हो रहे दोपहिया वाहन चोरियों को गंभीरता से लेते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी सुदेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जिस पर कोतवाली प्रभारी द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में हो रहे दो पहिया वाहन चोरियों को अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल की जिस पर निरीक्षक सुदेश तिवारी ने पांच शातिर दो पहिया वाहन चोरों को धर दबोचा जिसमें सौरभ सिंह बघेल उर्फ दद्दू पिता राजबहादुर सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी सिहावल थाना अमिलिया जिला सीधी हाल मुकाम सेक्टर नंबर 06 निगाही, माइनस कालोनी क्वार्टर नंबर 427 थाना नवानगर, करन उर्फ पवन उर्फ चीका पिता बसंतराम साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी महदेइया थाना मोरवा जिला सिंगरौली (म0प्र0) हाल मुकाम निगाही थाना नवानगर,मोहम्मद साहिल पिता मोहम्मद सलाउद्दीन उम्र 18 वर्ष सा. अमलोरी थाना नवानगर हाल मुकाम प्रधानमंत्री आवास गनियारी थाना बैढ़न, भारत बैगा पिता प्रेमलाल बैगा उम्र 24 वर्ष निवासी करवाही चौकी निवास थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.), महेन्द्र कुशवाहा पिता रामदास कुशवाहा उम्र 29 वर्ष निवासी कचनी थाना बैढ़न के कब्जे से लाखों रूपए कीमती के कुल 09 वाहन बरामद करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया। उक्त चोरों पर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों अपराध कायम हैं।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा उक्त टीम को समुचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की। संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बैढ़न सुधेश तिवारी के नेतृत्व में उनकी टीम के सउनि. सजीत सिंह, सउनि. राजेश शुक्ला, सउनि. राजेश द्विवेदी, सउनि. जीवेन्द्र मिश्रा, सउनि. अमित शर्मा, सउनि. अरूण पटेल, प्रआर. गणेश रावत, लक्ष्मीकांत साहू, जितेन्द्र सिंह सेंगर, प्रआर. सुरेन्द्र भुजवा, प्रआर. अंकित सिंह, अभिमन्यु उपाध्याय, विकास तोमर, अजय कुशवाहा की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments