कोरबा-बालकोनगर (खटपट न्यूज़)। तीन पत्नियां रखने वाले एक बालको कर्मी के जीवन में उथल-पुथल मची हुई है। कर्मी ने पहली पत्नी से तीसरी पत्नी के कहने मारपीट कर दी। मामले में दोनों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक श्रीमती पूर्णिमा दिव्य पति किशन दिव्य उम्र 26 वर्ष निवासी सेक्टर 4 बाल्को ए टाईप क्वार्टर नंबर 137 में निवास करती है। उसका पति बालको प्लांट में काम करता है और तीन शादी किया है। पहली वाली पत्नी का नाम रंजना दिव्य, दूसरी पत्नी पूर्णिमा दिव्य, तीसरी पत्नी रंगिता दिव्य है। आरोप है कि किशन आऐ दिन ड्यूटी से आने के बाद तीसरी पत्नी रंगीता की बात में आकर बिना सोचे समझे पूर्णिमा से मारपीट करने लगता है। पहली पत्नी के दो बच्चे एक लड़का व एक लड़की है। घटना दिनांक 30 जुलाई को रात्रि 8 बजे किशन और रंगीता ने पूर्णिमा को झाड़ू डंडा से मारा जिससे बाएं हाथ की पहली उंगली में सूजन आ गया है। दर्द हो रहा है उंगली मूड नहीं रही है। बालको पुलिस ने किशन दिव्य एवं उसकी तीसरी पत्नी रंगिता दिव्य पर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर चोट पहुंचाने के जुर्म में धारा 294, 323, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर मामले को विवेचना में लिया है।