0 कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष मोहित राम ने हरीश परसाई के साथ रामपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया

कोरबा (खटपट न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष एवं पाली- तानाखार के विधायक मोहित राम केरकेट्टा, हरीश परसाई सयुंक्त महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार 30 जुलाई 2020 को रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय दौरा किया। ग्राम भैसमा स्थित पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर के निवास में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजीत दास महंत के नेतृत्व में ब्लॉक पदाधिकारियों के द्वारा श्री केरकेट्टा व परसाई का स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत इनके द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं से मिलकर हर समस्याओं को सुलझाने में हमेशा आपके साथ खड़ा हूं।

उक्त बैठक में अजीत दास महंत के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस दौरान मुख्य रुप से संतोष मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा एवं करतला, जिला पंचायत सदस्य नीलिमा लखन लाल लहरे, उपाध्यक्ष गोपीलाल सारथी, प्रवक्ता मोहम्मद आवेश कुरैशी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष धर्मराज अग्रवाल ,उपाध्यक्ष आशीष महंत, सुनील गुप्ता, इरफान कुरैशी, महेश महन्त, हरभजन, कृष्णा खैरवार, कुदमुरा से महेत्तर दास महंत, बुद्धेश्वर राठिया, गुरुवार सिंह, झनक राम, गुलशन कुमार राठिया, जनपद सदस्य बरपाली अजीज खान, जग लाल राठिया जनपद सदस्य बुधवार सिंह धनगांव, कोरबा से युवा नेता विश्शुघोष, सूरज सिदार और महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष उमा यादव करतला ब्लॉक से डोरे लाल सोनी, जगदीश लाल यादव, संतोष सागर, कन्हैया साहू, संतोष साहू , युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघव साहू, बरपाली ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर, रेवाराम, हर कुमारी बिंझवार एवं निरंजन श्रीवास के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।