Sunday, October 6, 2024
Homeदेश-विदेशभूमिपूजन कार्यक्रम से पहले अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी सहित...

भूमिपूजन कार्यक्रम से पहले अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी सहित 16 सुरक्षाकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

अयोध्या। भूमिपूजन कार्यक्रम से पहले अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी सहित 16 सुरक्षाकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना का ख़तरा कार्यक्रम में मंडराने लगा है। हालांकि अच्छी बात ये है कि मुख्य पुजारी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दरअसल भूमिपूजन कार्यक्रम से पूर्व ही सुरक्षा के लिहाज जितने लोग राम जन्मभूमि इन दिनों सेवारत् हैं सभी का कोरोना टेस्ट लिया गया है. इनमें फिलहाल पुजारी सहित 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. हालांकि ये एंटीजन टेस्ट थे, लेकिन अब आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराने की तैयारी चल रही है. राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम 5 अगस्त को है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी समेत 200 लोग शिरकत करने वाले हैं. कोरोना के कारण भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अधिक लोगों को न्योता नहीं जा रहा है. सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. कोरोना के कारण भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए जन्म भूमि परिसर में 50-50 लोगों के अलग-अलग ब्लॉक में करीब 200 लोग मौजूद होंगे. 50 की संख्या में देश के बड़े साधु-संत मौजूद रहेंगे, 50 की संख्या में देश के बड़े नेता और आंदोलन से जुड़े लोग रहेंगे. इनमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह शामिल हैं. मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन से पहले ही पूजन स्थल पर तीन अगस्त से वैदिक आचार्यों के निर्देशन में पंचांग पूजन का शुभारम्भ किया जाएगा।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments