Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाराजस्व मंत्री ने किया रेड क्रास सोसायटी मेडिकल स्टोर्स का पुन: शुभारंभ

राजस्व मंत्री ने किया रेड क्रास सोसायटी मेडिकल स्टोर्स का पुन: शुभारंभ

कोरबा (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास व पंजीयन (वाणिज्यिक कर एवं मुद्रांक) विभागों के केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानी धनराज कुंवर चिकित्सालय परिसर में रेड क्रॉस सोसायटी मेडिकल स्टोर्स का पुन: शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने उम्मीद जताई कि चैबीसों घंटे संचालित होने वाले इस मेडिकल स्टोर्स के जरिए सभी वर्ग के मरीजों और जरूरतमंद तबके के हर नागरिक को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि यह मेडिकल स्टोर्स कोरबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के बाहर पूर्व में भी संचालित हो रहा था परन्तु कतिपय कारणों से एक लम्बे समय तक इसका संचालन स्थगित रखा गया था। अब इस मेडिकल स्टोर्स के लिए परिसर के भीतर ही कक्ष का निर्माण करवाया गया है जिसके जरिए परिसर के भीतर और बाहर दोनों तरफ से जरूरतमंद यहां से दवाएं प्राप्त कर सकेंगे। मेडिकल स्टोर्स के संचालक अनिल चावलानी ने जानकारी दी है कि रेड क्रॉस मेडिकल स्टोर्स से किसी भी प्रकार की दवा खरीदी पर एक ओर जहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए न्यूनतम 10 प्रतिशत व अन्य नागरिकों को 5 प्रतिशत तक की अनिवार्य छूट प्रदान की जाती है। स्टोर्स के संचालक ने आगे जानकारी दी है कि इसके संचालन से प्राप्त आय से नियमित रूप से 8000 रूपये प्रतिमाह रेड क्रॉस सोसायटी को दान स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। मेडिकल स्टोर्स के पुन: शुभारंभ के अवसर पर राजस्व मंत्री के साथ कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, कोरबा नगर पालिक निगम के पूर्व सभापति संतोष राठौर, कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष सपना चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अर्चना उपाध्याय, जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक चावलानी, कवर राम मनवानी, परसराम रमानी, किशन दावड़ा, चंदन कोडवानी, दीपक राज (बीएमओ), वार्ड पार्षद दिनेश सोनी, संतोष लांझेकर एवं अनेक पार्षदगण और नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments