Friday, February 7, 2025
Homeकोरबातानाखार विधायक की पहल से डुबान के किसानों का भी समर्थन मूल्य...

तानाखार विधायक की पहल से डुबान के किसानों का भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा धान


0 मुख्यमंत्री एवं खाद्यमंत्री का विधायक ने जताया आभार

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा की पहल और प्रयासों से उन किसानों के धान की खरीदी भी शुरू होगी जिनके द्वारा वन अधिकार पट्टा और डुबान क्षेत्र में धान की खेती की जा रही है। पूर्व में इन किसानों के धान खरीदे तो जाते थे लेकिन समर्थन मूल्य प्रदाय नहीं किया जा रहा था।

विधायक श्री केरकेट्टा ने इस संबंध में पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री अमरजीत भगत का ध्यानाकर्षण कराया। इस पर संज्ञान लेते हुए खाद्य मंत्रालय की ओर से समस्त कलेक्टर एवं एनआईसी मंत्रालय टेक्निकल डायरेक्टर को खरीफ-विपणन वर्ष 2022-23 में किसान पंजीयन के संबंध में निर्देशित किया गया है। समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी हेतु पंजीयन कार्य किसान पोर्टल के माध्यम से 31 अक्टूबर 2022 तक किया जाना था किन्तु जिलों से उक्त अवधि के पश्चात भी पंजीयन से छूटे किसान, नवीन किसान पंजीयन, पंजीयन में शून्य रकबा या कम होना, खरीदी केंद्रों से छूटे हुए गांवों की मैपिंग या ग्रामों का खरीदी केंद्र परिवर्तन, वन अधिकार पट्टा, डुबान एरिया से संबंधित पंजीयन आदि प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु जिले एवं एनआईसी को अनुमति प्रदान की गई है। निर्देशित किया गया है कि उक्त समस्त कार्य 21 नवंबर 2022 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने बताया कि कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधानसभा अंतर्गत संजय गांधी खारंग जलाशय के डुबान से प्रभावित ग्राम चेपा, बक्साही, खैरा, पोड़ी, पोलमी, धांवा, दमामी, रोहिनाडीह, शिवपुर, सिरली, निरधी, परसदा व बापापुती के किसानों का भी धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। इससे पहले वन पट्टा और डुबान क्षेत्र के धान समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदे जा रहे थे। पूर्ववर्ती सरकारों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन किसानों का दाना-दाना चावल खरीदने का वादा करने वाली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सरकार ने डुबान क्षेत्र के एवं पट्टा प्राप्त किसानों का भी धान समर्थन मूल्य पर खरीदने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments