कोरबा (खटपट न्यूज)। भाजपा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने गुरुवार को वार्ड क्रमांक 13 के अटल आवास में लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर स्थानीय लोगों अटल आवास की जर्जर आवास के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर श्रीमती राजपूत ने कहा कि कांग्रेस राज में नगर निगम पूरी तरह से दिशाहीन हो गया है। आपके अटल आवास की मरम्मत के लिए भाजपा ने भी लड़ाई लड़ी थी, महापौर और सांसद का घेराव भी किया था। उसके बाद भी आज तक अटल आवास की मरम्मत के लिए सुध नहीं ली गई।
श्रीमती राजपूत ने स्थानीय लोगों से वादा किया कि आपकी हर कॉलोनीयों की समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्य किए जायेंगे। श्रीमती राजपूत ने कहा की अटल आवास का निर्माण भाजपा के शासनकाल में ही हुआ था। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण भी तेजी के पूर्ण किए जा रहे हैं। जरूरतमंदों को बेहतर आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इस अवसर पर श्रीमती राजपूत ने बताया कि भाजपा के अटल विश्वास पत्र घोषणा पत्र में बड़ी घोषणा की गई है। बिजली बिल और प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वाले लोगों को भी पीएम आवास के लिए पात्र होंगे। इससे आप लोगों के पीएम आवास का निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।