Tuesday, May 13, 2025
HomeकोरबाKORBA: युवा महोत्सव में युवाओं ने खेल व सांस्कृतिक में दिखाया हुनर,विजेता...

KORBA: युवा महोत्सव में युवाओं ने खेल व सांस्कृतिक में दिखाया हुनर,विजेता हुए पुरस्कृत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव 16 एवं 17 नवम्बर को जनपद पंचायत करतला में आयोजित हुआ। जनपद के 78 ग्राम पंचायतों के प्रतिभागियों द्वारा इसमें भाग लिया गया। 18 विधाओं में खेल-कूद एवं 18 विधाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया। पुरुष वर्ग में कबड्डी, 15-40 वर्ष प्रथम -जमनीपाली, 40 से ऊपर कबड्डी प्रथम- पठियापाली, महिला कबड्डी प्रथम-बोतली एवं खो खो महिला प्रथम- चैनपुर, खो खो पुरुष प्रथम-चैनपुर, भौरा प्रथम- करतला, गेडी प्रथम- नवापारा रहे। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य 15 से 40 वर्ष में प्रथम चोरभठ्ठी, लोकनृत्य 40 वर्ष से ऊपर प्रथम-टिमनभौना, लोकगीत 15 से 40 वर्ष में कोटमेर, 40 वर्ष से ऊपर में प्रथम नोनबिर्रा रहे। सभी प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर सुश्री रुचि शार्दुल (डिप्टी कलेक्टर)मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत- करतला द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि हमारी संस्कृति- लोकगीत, लोकनृत्य छत्तीसगढ़ की धरोहर है। इस परंपरा को बनाये रखने एवं बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि करतला थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने कहा कि समस्त युवाओं एवं प्रतिभागियो को सांस्कृतिक गतिविधियों व खेलकूद से जोड़ने और उनकी प्रतिभा कौशल को निखारने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है।
संदीप पाण्डे विकास खंड शिक्षा अधिकारी करतला द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में रामप्यारे बिंझवार जनपद सदस्य, मनवारी राठिया जनपद सदस्य , देवांगन जी जनपद सदस्य, कौशिक सांसद प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत करतला सरपंच श्रीमती शीलमणी राठिया, अशोक कुमार नायक , अजय तिवारी बीआरसी,धनसाय पाटले, बी.आर.घृतलहरे ,सहारन लाल यादव, राकेश कौशिक, सुरेश टेकाम, नैना बनर्जी,कुसुम डनसेना, ललिता सारथी, मधुलिका दूवे, अरुंधति मिश्रा, रजमोति राठिया, जगजीवन राम कैवर्त, निर्मल खाखा, पियुष पाण्डेय, पवन काठले,पी मिज, जे के राठिया, रामसिंह कंवर, दिगम्बर साहू, हरिशंकर अनंत, जी.पी. वर्मा, ओ.पी. राठौर ,रावेन्द्र बंजारे, उदय सिंह कंवर, क्लेश्वर कंवर,सुनील पटेल,मुकेश कुर्रे सहित जनपद के कर्मचारियों/ अधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति लीना साहू शिक्षक माध्यमिक शाला चोरभट्ठी द्वारा किया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments