Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:चढ़ावा मांगने वाले ऑपरेटर को हटाने फिर हुई शिकायत,SDM ने कराई है...

KORBA:चढ़ावा मांगने वाले ऑपरेटर को हटाने फिर हुई शिकायत,SDM ने कराई है जांच लेकिन कार्यवाही लटकी

कोरबा(खटपट न्यूज़)। करतला विकासखंड के अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र पठियापाली के ऑपरेटर शशिकांत सांडिल्य को हटाने के लिए एक बार फिर मांग की गई है। पिछले दिनों 9 नवंबर को किसानों ने शिकायत कर कहा था कि ऑपरेटर द्वारा नए किसान का पंजीयन करने के लिए 500 से 1000 रुपए लिया जा रहा है। रुपए नहीं देने पर दस्तावेजों को मुंह पर फेंक देते हैं।

इस शिकायत की जांच कोरबा एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे के निर्देश पर बरपाली तहसीलदार आराधना प्रधान व टीम के सदस्यों द्वारा की गई लेकिन कार्यवाही अभी तक लंबित है। इधर, एक बार फिर ऑपरेटर के विरुद्ध शिकायत कर कहा गया है कि शाखा प्रबंधक ने जांच कमेटी के समक्ष ऑपरेटर द्वारा आवश्यक एंट्री/जानकारी भी समय पर नहीं दिए जाने की बात कही है। स्पष्ट है कि एंट्री/टोकन आदि कार्य बिना पैसे लिए नहीं किया जाता है। वर्ष 2021-22 में भी ऑपरेटर शशिकांत के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत हुई थी लेकिन आज तक कार्यवाही लंबित है। ग्राम पटियापाली, गाड़ापाली के सरपंच, उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने उचित कार्यवाही की मांग की है।
0 सहकारी बैंक अध्यक्ष से मिल सकते हैं किसान
ग्राम बरपाली में आज कृषक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक रायपुर के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) बैजनाथ चंद्राकर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक शामिल होंगे। बरपाली केंद्र से पृथक होकर बने पटियापाली धान खरीदी केंद्र के ऑपरेटर से परेशान पंचायत प्रतिनिधि और किसान इस सिलसिले में उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंप सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments