कोरबा, (खटपट न्यूज)। चन्द्रनाहू (चन्द्रा) विकास महासमिति के नव निर्वाचित कार्यवाहक केन्द्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र चन्द्रा, पूर्व सरपंच भड़ोरा ने 25 जुलाई को अपनी केन्द्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। समाज के कुल 42 क्षेत्रीय अध्यक्षों में से 35 क्षेत्रीय अध्यक्षों की उपस्थिति व समर्थन तथा समाज के संस्थापक व संरक्षक सदस्यों की उपस्थिति में 23 जुलाई को सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पुष्पेंद्र चन्द्रा, पूर्व सरपंच भड़ोरा को चन्द्रनाहू (चन्द्रा) समाज का कार्यवाहक केंद्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया। केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा बनाये गए कार्यकारिणी में बांकीमोंगरा से डॉ. जेपी चन्द्रा एवं बालको से महावीर चन्द्रा को संरक्षक, दीपका से लक्ष्मण चन्द्रा को उपाध्यक्ष, बांकीमोंगरा से राम चरण चन्द्रा को प्रवक्ता, दर्री से बाबूलाल चन्द्रा, कुसमुंडा से पार्षद बसंत चन्द्रा व बालको से पूर्व पार्षद धनंजय चन्द्रा को विशेष आमंत्रित सदस्य, गेवरा से बनवारी लाल चन्द्रा को संगठन सचिव, कोरबा से शिक्षाविद श्रीमती नीलम चन्द्रा व बांकीमोंगरा से श्रीमती सीमा चन्द्रा को कार्यकारिणी सदस्य एवं श्रीमती लेखिका चन्द्रा को केन्द्रीय महिला अध्यक्ष बनाये जाने पर चन्द्रा समाज कोरबा ने केंद्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए नये पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।