अंबिकापुर, (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ के एक कांग्रेसी नेता के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना के बाबूपारा इलाके की है जहां कांग्रेसी नेता मानवेन्द्र सिंह के पुत्र अजुनेन्द्र सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि की। इधर मौत की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर जांच के लिए एएसपी समेत पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई है , फिलहाल पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस परिजनों और मृतक के दोस्तों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है वहीं आशंका जताई जा रही है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते यह आत्मघाती कदम तो नही उठाया है। बहरहाल सभी पहलुओं को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।