रायपुर-
सोमवार
माननीय सभापति श्री प्रमोद दुबे जी निर्देशानुसार से पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 के नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइज़ एवं ब्लीचीन्ग पाउडर का छिड़काव किया गया जिससे वार्ड और जनमानस की पूर्ण रूप से सुरक्षा हो सके व पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड 57 सुरक्षित हो सके .!
रोज़ की तरह आज भी पूरे वार्ड में विशेष सफ़ाई अभियान चलाया गया जिसमें बैरन बाजार,पेंशन बाड़ा,पंजाबी कॉलोनी,कटोरा तालाब,शैलेंद्र नगर एरिया शामिल है.!