Monday, December 2, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबा12 साल की बच्ची, 2 महिलाओं सहित आज मिले 14 पॉजीटिव मरीज,...

12 साल की बच्ची, 2 महिलाओं सहित आज मिले 14 पॉजीटिव मरीज, बच्ची को भेजा जाएगा रायपुर

कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा में आज 14 प्रवासियों की रिपोर्ट पाजीटिव आई। भंडार गृह सर्वमंगला क्वॉरंटाईन सेंटर से एक साथ 8 पॉज़िटिव मिले हैं । 12 वर्ष की बच्ची सहित दो महिलायें और 12 पुरुष संक्रमित.हैं। कटघोरा के दिपका प्री मेट्रिक हास्टल में दो, करतला के घिनारा प्राथमिक शाला में एक और लेमरु के देवपहरी सेंटर में तीन प्रवासी क़ोरोना संक्रमित निकले। तमिलनाडु के सेलम,बिहार ख़गड़िया, रजिस्थान के बारा, गुजरात के दाहूँद, उत्तर प्रदेश के इलाहबाद और ओड़िशा के झरसुगुडा से लौटे हैं प्रवासी मजदूर। सभी पहले से थे क्वॉरंटाईन सेंटरो में । 12 वर्षीय बच्ची को इलाज के लिए भेजा जाएगा AIIMS रायपुर,
अन्य 13 को इलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा लाया जाएगा। सभी को अस्पताल शिफ़्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं । अब तक कोरबा ज़िले में कुल क़ोरोना संक्रमित- 381 , इलाज के बाद ठीक हुए -341, एक्टिव केस-40 दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments