कोरबा (खटपट न्यूज)। जंगल से करील तोड़ने वाले एक ग्रामीण को पकड़कर उस पर कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि इंदिरा नगर बांकीमोंगरा निवासी मूरितराम अगरिया पिता दुलार साय ने जंगल साइड से आते वक्त बांस भिर्रे करील देखा। उसने लालच में आकर बेचने के उद्देश्य से 18 नग करील को तोड़ा। इसकी जानकारी होने पर वन रक्षक शेखर सिंह रात्रे के द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26-1 एवं वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत कार्यवाही करते हुए करील को जब्त कर उसे काटने प्रयुक्त औजार एवं झोला को जब्त किया है। करील को जंगल में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया।