Monday, September 9, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeकोरबासिद्धि विनायक हास्पिटल में हुआ घुटने का सफल प्रत्यारोपण

सिद्धि विनायक हास्पिटल में हुआ घुटने का सफल प्रत्यारोपण

कोरबा (खटपट न्यूज)। शहर के सिद्धि विनायक हास्पिटल में पिछले 10 वर्षों से घुटने के दर्द से परेशान महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। सिद्धि विनायक हास्पिटल में घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया।

गत दिनों पोड़ीबहार निवासी मालती टेकाम को परिजन उपचार के लिए कोसाबाड़ी स्थित सिद्धि विनायक हास्पिटल लेकर पहुंचे थे जहां डॉ. शतदल नाथ ने मरीज का परीक्षण किया। एक्स-रे एवं अन्य जांच से पता चला कि मरीज का घुटना पूर्ण रूप से घिस चुका है जिसके कारण मरीज चलने-फिरने में असमर्थ है। डॉ. नाथ एवं उनकी टीम ने योजना बनाकर अलग-अलग कोणों से एक्स-रे लिया एवं घुटने के टेढ़ेपन के हिसाब से ऑपरेशन का प्लान किया। ज्ञात हो कि घुटना प्रत्यारोपण आर्थोपैडिक में जटिलतम सर्जरी माना जाता है। डॉ. नाथ व उनकी टीम ने लगभग 2 घंटे सर्जरी कर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। अब महिला को काफी आराम है। डॉ. नाथ ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन में मरीज लगभग 48 से 72 घंटे के मध्य वॉकर के सहारे चलने-फिरने लगता है। यह हर्ष का विषय है कि कोरबा जिले के सिद्धि विनायक हास्पिटल में निरंतर रूप से कुल्हे व घुटने का प्रत्यारोपण डॉ. नाथ द्वारा किया जाता है।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments