रायपुर (खटपट न्यूज)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेज कर शराब बंदी का वादा पूरा करने की याद दिलाने वाली भाजपा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय को सीएम ने अपना नेग भेज दिया है। अब सरोज पाण्डेय वादा पूर्ण होने के इंतजार में हैं।
भाई भूपेश बघेल को वापसी चि_ी में सरोज पाण्डेय ने प्राप्त नेग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि मैंने शराब बंदी पर कोई राजनीति नहीं की और न ही मेरी कोई ऐसी भावना थी। छत्तीसगढ़ की बहनों की व्यथा से अवगत कराने विशुद्ध तौर पर मन से इस रक्षासूत्र को भेजा लेकिन हम सब राजनैतिक दलों में काम करते हैं तो देखने का नजरिया भी राजनीति से प्रेरित हो जाता है। सरोज पाण्डेय ने पूर्ण शराबबंदी करने का आश्वासन के लिए आभार व्यक्त कर उम्मीद जताई है कि इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन से किया गया वादा अवश्य पूरा करेंगे।