कोरबा-रजगामार,(खटपट न्यूज़)। रामपुर विधानसभा के विधायक ननकीराम कंवर के प्रतिनिधि अनिल चौरसिया ने प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व शराब को पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने की घोषणा और वर्तमान कोरोना वैश्विक महामारी के समय लॉकडाउन में शराब को घर पहुंच सेवा देने के निर्णय को पूर्ण रूप से गलत ठहराया है। लॉकडाउन में सरकार को राशन, दवाई जैसी चीजों को घर पहुंच सुविधा देने का निर्णय लेना चाहिए और किसानों को एवं पशुपालकों को दाना, कुट्टी एवं खाद-बीज की घर पहुंच सुविधा देना चाहिए ना कि शराब। प्रदेश सरकार को सोसाइटी के माध्यम से सभी राशन कार्डधारियों को हाथ धोने के लिए कीटाणुनाशक साबुन, सैनिटाइजर, मास्क नि:शुल्क वितरण कराना चाहिए। घर पहुंच शराब सेवा शुरू करने से महिलाओं में भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है।