Sunday, March 16, 2025
Homeरायपुरमुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बिसाहू दास महन्त की पुण्यतिथि पर किया नमन

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बिसाहू दास महन्त की पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय बिसाहू दास महन्त की 23 जुलाई को पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए नमन किया है। मुख्यमंत्री ने श्री महन्त को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनका पूरा जीवन जनसेवा से जुड़ा रहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ-साथ सफल राजनेता के रूप में उनकी छवि रही है। श्री महन्त ने अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए अपनी अमूल्य सेवाएं दी है। उन्होंने क्षेत्र में खेती-किसानी, सिंचाई तथा सड़कों के माध्यम से लोगों की बेहतरी के लिए कार्यों को बखूबी अंजाम दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्वर्गीय श्री महन्त के बताये जनकल्याण के मार्ग पर चलकर प्रदेश में विकास को नये आयाम देने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments