रायपुर (खटपट नयूज)। छत्तीसगढ़ में भी कोराना थमने का नाम नहीं ले रहा है । कोरोना का कहर लगातार जारी है। देर रात एक बार फिर 31 नए मरीज मिलने का मामला सामने आया है ।इनमें सर्वाधिक 18 संक्रमित मरीज रायपुर से हैं। जबकि गरियाबंद से 4 बिलासपुर से तीन महासमुंद व दुर्ग से दो- दो एवं जांजगीर-चांपा-बलौदा बाजार से 1-1 नए मरीजों की पहचान की गई है । आज दिन भर में 261 मरीजों की पहचान की गई है जो कि एक रिकॉर्ड है। वर्तमान में 1740 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब तक 5999 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से 4230 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है जबकि 29 मरीजों की मौत हुई है आज भी 116 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।