Tuesday, December 24, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा: झूठी जानकारी से शिक्षक ने तबादला कराया, की गई शिकायत

कोरबा: झूठी जानकारी से शिक्षक ने तबादला कराया, की गई शिकायत


कोरबा (खटपट न्यूज)। एक शिक्षक पर आरोप लगा है कि उसने झूठी जानकारी देकर अपना तबादला करा लिया है। उसने तबादला के लिए आधार स्वरूप अपनी पत्नी को शासकीय कर्मचारी होना बताया है और पति-पत्नी के शासकीय कर्मी होने के आधार पर तबादला किया गया है जबकि पत्नी गृहणी है। मामला शिक्षाकर्मी वर्ग-2 चंद्रिका प्रसाद पांडेय का है। कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत हुई है कि मूल पदस्थापना जांजगीर जिले में शिक्षाकर्मी के रूप में हुई थी। उसने शासन को झूठा आवेदन दिया कि पत्नी कोरबा में शासकीय कर्मचारी है और इस प्रकार स्थानांतरण करा लिया गया है। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक अध्यापन कार्य में इनकी रूचि कम और नेतागिरी में ज्यादा है। इनका स्थानांतरण आदेश कई बार जारी हो चुका है किन्तु मिलीभगत कर मनचाहे स्थान पर संलग्न हो जाते हैं। शिकायतकर्ताओं लक्खू शर्मा, शिव कुमार, रवि, श्याम आदि ने बताया कि चंद्रिका प्रसाद बांकी साईड में संलग्न हैं और मूल पदस्थापना ग्राम पौंसरा में है। मांग की गई है कि पत्नी शासकीय कर्मचारी है या नहीं इसकी जांच कर शिक्षक को मूल स्थान जांजगीर जिला भेजा जाए। ज्ञात हो कि जांजगीर-चांपा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा 17 अगस्त 2010 को एक आदेश जारी कर पति-पत्नी के आधार पर चंद्रिका प्रसाद पांडेय को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुढ़ना विकासखंड बलौदा जिला जांजगीर-चांपा से कोरबा स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरण से पहले जिला पंचायत कोरबा से अनापत्ति भी चाही गई थी जो 2010 को जारी अनापत्ति के आधार पर जांजगीर से कोरबा स्थानांतरित किया गया है। अब इस मामले में नए तथ्य सामने आने के बाद कलेक्टर से जांच की मांग की गई है।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments