Tuesday, December 24, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाहोली पर शराब दुकानों में लगा रहा मेला, क्षमता से ज्यादा खरीदारी,रात...

होली पर शराब दुकानों में लगा रहा मेला, क्षमता से ज्यादा खरीदारी,रात तक उमड़े लोग

i

कोरबा (खटपट न्यूज़)। होली के त्यौहार पर बिना पिए रंग नहीं चढ़ने की मानसिकता और शौक रखने वाले आम और खास मदिरा प्रेमियों ने आज शराब दुकानों में खरीदारी के लिए खासी मशक्कत की। यह सिलसिला सुबह से रात तक चलता रहा। इस बार पूर्व वर्षों की तरह होली की पूर्व संध्या शाम 5 बजे शराब दुकानों में ताला नहीं लगाया गया जिससे देर रात तक भीड़ उमड़ी रही।
देशी और विदेशी शराब दुकानों में मेला सा माहौल नजर आया। लोगों ने भले ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया लेकिन कतारबद्ध होक बिना किसी हंगामा के शराब की खरीदारी की। शराबियों ने शराब खरीदने में सरकार के राजस्व का भी पूरा-पूरा ख्याल रखा और पीने की क्षमता भले ही कम हो लेकिन होली के दिन नहीं मिलने के कारण भरपूर स्टाफ ले कर रख लिया है ताकि यार-दोस्तों के भी काम में भी लाया जा सके। इससे पहले अपनी चिंता काम; धंधे को छोड़कर जरूर की गई ताकि होली का दिन सूखा-सूखा ना बीतने पाए। हालांकि पुलिस अमला भी आबकारी विभाग के अपेक्षाकृत सक्रिय रहा और शराब खरीदने की सरकार द्वारा निर्धारित क्षमता से ज्यादा मात्रा में शराब खरीद कर ले जाने वालों की धरपकड़ भी की जाती रही।

अभी हाल फिलहाल जब कोरोना संक्रमण फैलने के बाद वह नगण्य की ओर अग्रसर है तब भी जिला प्रशासन द्वारा हर क्षेत्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन को अनिवार्य किया गया है लेकिन सुरा प्रेमियों के द्वारा बिना मास्क पहने-बिना मुंह ढके शराब काउंटर पर अत्यधिक भीड़ बढ़ाई जाती रही। दुकान कर्मियों ने भी इसे अनदेखा किया। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों के शराब दुकानों में भी भीड़ का नजारा देखा गया। बरपाली स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में काउंटर पर भीड़ इकट्ठा किया गया। बिना मास्क एवं बिना लाइन के शराब बेची जाती रही जबकि अपने लोगों को अंदर से देने की व्यवस्था तक की गई थी। सरकारी शराब दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। प्रोटोकॉल का पालन कराने में आबकारी अमले ने कोई रुचि नहीं दिखाई।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments