Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबामुड़ापार में हिट एण्ड रन, ट्रैक्टर से टकराकर थमा कार का पहिया

मुड़ापार में हिट एण्ड रन, ट्रैक्टर से टकराकर थमा कार का पहिया

कोरबा (खटपट न्यूज)। होली त्यौहार में खरीददारी के लिए बढ़ी चहल-पहल के बीच मुड़ापार-मानिकपुर मार्ग में आज सुबह एक तेज रफ्तार कार के चालक ने दो लोगों को घायल कर दिया। कार दो लोगों को चपेट में लेते हुए ट्रैक्टर से टकराकर थम गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अगर कार थमती नहीं तो और लोग भी चपेट में आ जाते। मानिकपुर चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा ने बताया कि ब्रेजा कार क्रमांक सीजी-04 एनयू 1196 का चालक राजेश मिश्रा पिता शिव प्रसाद निवासी एलआईजी 55 आरएसएस नगर अपनी कार से आरएसएस नगर से आकर मुड़ापार की ओर जा रहा था कि उसने सोनू दास पिता अर्जुन दास 30 वर्ष निवासी कृष्णा नगर एवं अर्जुन कर्ष पिता मनाराम कर्ष 30 वर्ष निवासी जंगल कालोनी को ठोकर मारकर घायल कर दिया। इन्हें ठोकर मारने के बाद भी कार थमी नहीं और आगे जाकर ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे की जानकारी होते ही डॉयल 112 व मानिकपुर चौकी की पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया वहीं कार चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments