Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeकोरबाजान-माल की रक्षा के लिए पुलिस तत्पर, जनता भी निभाए अपनी...

जान-माल की रक्षा के लिए पुलिस तत्पर, जनता भी निभाए अपनी भागीदारी…..


0 दुकानों व कालोनियों में सीसीटीवी लगवाने चौकी प्रभारी ने प्रेरित किया

बैठक लेते हुए मानिकपुर चौकी प्रभारी एसआई अशोक पांडेय


कोरबा (खटपट न्यूज)। क्षेत्र में बढ़ती चोरियों और कई तरह के अपराधों पर नियंत्रण व सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों एवं कालोनियों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए अपील कर प्रेरित किया गया। सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मानिकपुर पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी एसआई अशोक पांडेय के द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण एवं सीएसपी राहुल देव शर्मा के निर्देशन में मानिकपुर क्षेत्र के दुकानदारों एवं कालोनी के गणमान्यजनों की बैठक ली गई। एसईसीएल कोरबा के जूनियर रिक्रिएशन क्लब में आयोजित बैठक में चौकी प्रभारी ने कहा कि आम जनता की मदद से ही पुलिस अपराधों पर नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ सफल हो सकती है। आम जनता के जान व संपत्ति की रक्षा के लिए जिस तरह पुलिस सदैव तत्पर है, उसी तरह जनता को भी अपनी भागीदारी पुलिस व समाज के प्रति निभाना होगा। संयुक्त प्रयास कर अपराधों पर नियंत्रण किया जा सकता है। एसआई अशोक पांडेय ने कालोनी क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल पुलिस चौकी, कोतवाली, पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने का आग्रह भी किया ताकि समय रहते होने वाले वारदात को टाला जा सके। इस बैठक में पुलिस सहायता केंद्र के अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments