रायपुर। महापौर एजाज ढेबर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है और वे पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। महापौर ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज सुबह ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा है। मेरे परिवार के कुछ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद, मैने भी एहतियातन अपनी जांच करवाई थी।
जिसकी रिपोर्ट आज सुबह मुझे प्राप्त हो गई है। ईश्वर की कृपा और आपकी दुवाओं से मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और मैं कोरोना मुक्त हूं। ज्ञात हो कि हाल ही में महापौर के निकटतम परिजनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था। इनमें उनके बड़े भाई, भाभी, मां और भतीजा की रिपोर्ट पॉजीटिव थी।
इस लिहाज से महापौर श्री ढेबर के भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई थी। श्री ढेबर ने स्वयं सुरक्षा बरतते हुए अपनी जांच कराई और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बहरहाल श्री ढेबर के परिजनों का उपचार चल रहा है।