कोरबा(खटपट न्यूज़)। निजी कंपनी के एक गैरेज में काम करते समय एक युवक का भेजा फट गया। घटना टायर फटने से हुुुई थी। रविवार देर शाम हुुुई घटना में मृतक एक निजी कंपनी में कार्यरत मोहम्मद अनवर अली पिता मोहम्मद मुस्लिम अली 38 वर्ष, ज्योति नगर दीपका का रहने वाला था। हर रोज की तरह वह रविवार को भी कार्य पर गया था। गैरेज में ट्रकों के पहियों में हवा डालने व पंचर बनाने के कार्य कर रहा था। इस दौरान शाम को एक ट्रक का पंचर बनाकर पहिए को ट्रक में फिट करने के दौरान टायर जोरदार धमाके के साथ फट गया। इससे टायर के भीतर के छोटे-छोटे तार और ट्रक के नीचे लोहे के बने रिम भी टुकड़ों में बिखर गए और अनवर अली हादसे का शिकार हो गया। घटना के दौरान अनवर अली मौके पर ही बेहोश हो गया, खून से लथपथ अनवर को लोगों ने आनन-फानन में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। दीपका पीएचसी के डॉ. हरि प्रकाश कंवर ने बताया कि हादसे में मृतक के सिर में गंभीर चोट था और अंदर से पूरा भेजा क्षत-विक्षत हो गया था। अत्यधिक रक्त बहने से उसकी मौत हो चुकी थी। दोनों हाथ की हड्डी भी टूटी हुई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमार्टम कर शव पुलिस के हवाले कर दिया गया।
0 टॉयर में हवा संतुलित रखें विशेष सावधानी बरतें
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि कार्य के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत होती है। गैरेज में कार्य करते वक्त यह बात भी ध्यान में रखनी होगी कि जब भी टायर में हवा का दबाव कम या ज्यादा हो, उसे संतुलित कर रखें तथा टायरों में काम करते समय विशेष सावधानी बरतें। यदि हेलमेट और सुरक्षा के उपाय के साथ गाड़ी- मोटर का काम किया जाए तो निश्चित तौर पर जान बच सकती है।