कोरबा-पाली/हरदीबाजार(खटपट न्यूज़)। जनपद सदस्य अनिल टंडन की पहल से एवं जनपद पंचायत पाली के द्वारा दुर्गेश कुमार को ट्राईसाईकिल दिया गया जिसे पाकर दुर्गेश बहुत खुश हुआ। अब उसको कहीं जाने-आने में बहुत ही मदद मिलेगा । जनपद सदस्य अनिल टंडन ने बताया कि दुर्गेश दोनों पैर से विकलांग हैं जिसे काफी दिनों से शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था सराय सिंगार हरदी बाजार में निवास करने वाले दुर्गेश कुमार को ट्राईसाईकिल से चलने में तथा आपने कार्य को आसानी से कर पाएगा। इस अवसर पर जनपद पंचायत पाली के जनपद सदस्य अनिल टंडन, राजकुमार, निलेश यादव, सीएल कवर, सुधराम अघरिया, अमगांव की उपसरपंच लखईतिन बाई एवं जनपद पंचायत के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)