कवर्धा-पंडरिया(खटपट न्यूज़)।पंडरिया नगर की सबसे प्राचीनतम धार्मिक उत्सव समिति जिसे “”पुष्पांजलि समिति”” के नाम से लोग जानते है उक्त समिति का गठन सन 1975-80 के मध्य नगर के वरिष्ट जनों द्वारा गणेश, काली, दुर्गा माता के मूर्ति स्थापना, पूजा पाठ व नगर उत्सव हेतु गठन की गई थी जिसे आज भी संचालित किया जा रहा है।
उक्त समिति को आज नगर के युवाओं द्वारा अपने वरिष्ट जनों के आरक्षण में संचालित किया जा रहा है समिति के बैठक में इस वर्ष होने वाले त्योहारों में मूर्ति स्थापना व अन्य उत्सव हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिसमे वर्तमान में गणेश उत्सव हेतु चर्चा की गई तत्पश्चात बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर चर्चा सर्वसहमति से पारित हुई, जिसमे 1. समिति के पूर्ण अधिकृत गठन पंजीयन व पदाधिकारियों का चयन
*2. आर्थिक सहायता हेतु चंदा व समिति के नाम पर खाता
*3 समिति के भवन का नया रंग रोंगन*
4 समिति हेतु आवश्यक सामग्री क्रय 5 पूजा पाठ हेतु अधिकृत पुजारी चयन व अन्य 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुवे प्रस्ताव पारित किया गया
बैठक का संचालन समिति के संचालक आनंद सिंह ठाकुर द्वारा किया गया व समिति के संरक्षक के रूप में श्री दिलीप जैन, पुजारी श्री अमित शर्मा, ललित देवांगन के द्वारा संयुक्त रूप से बैठक ली गई साथ ही साथ बैठक में सक्रिय सदस्य के रूप में , दीपक चंद्राकर, भरत यादव, निक्कू छाबड़ा, दीपेश बंगानी, कृष्णा हलवाई, सुभेन्द्र गुप्ता, मोंटी महंत, अंबिकेश सराफ, गोलू, अप्पू खान, अनुराग ठाकुर, उमेश, हरी सर्मा, दिलीप, रवि मरकाम, दिनेश, मिथुन देवांगन, राजेश यादव, राजेश जायसवाल, विक्की जैन, सिद्धार्थ जैन, अकबर खान, विकास देवांगन, फैजल खान, पुनाराम, प्रतीक सहित अन्य और भी सदस्यों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।