0 कलेक्टर ने आहरण और प्रशासनिक शक्ति दोनो किये प्रदान
कोरबा(खटपट न्यूज़)। करतला जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा के कार्य से प्रभावित होकर जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने उन्हें कोरबा जनपद पंचायत का भी प्रभार प्रदान कर दिया है। तत्कालीन कोरबा जनपद सीईओ जी के मिश्रा अस्वस्थ है जिसके कारण मेडिकल छुट्टी पर चल रहे है जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर ने इस पद को संभालने के लिए राधेश्याम मिर्झा को प्रभारी जनपद सीईओ के रूप में नियुक्त किया है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है। करतला जनपद सीईओ श्री मिर्झा अपने बेहतरीन प्रशासनिक कार्यो और तेज़ी से विकास कार्यो को कराने की वजह से सुर्खियों में आये यही कारण है कि उन्हें कोरबा जनपद की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबतक पूर्व सीईओ श्री मिश्रा स्वस्थ होकर कार्य पर नही वापस आते तबतक कोरबा जनपद की बागडोर अब प्रभारी सीईओ श्री मिर्झा के हाथों में होगी।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)