कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के रामपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक ननकीराम कंवर की राह चलते हुए देर से ही सही पर अब जाकर पाली-तानाखार से कांग्रेस विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहित राम केरकेट्टा ने अपने सभी प्रतिनिधियों को पदमुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा है कि नियमानुसार प्रतिनिधि रखने का कोई प्रावधान नहीं है, इस कारण वे सभी प्रतिनिधियों की नियुक्ति निरस्त करते हैं।
जिले से भाजपा विधायक ननकीराम कंवर के बाद कांग्रेस विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने यह कदम उठाया है। अब सवाल यह भी है कि जिस तरह से प्रतिनिधि रखने का कोई प्रावधान नहीं होने की वजह बताते हुए भाजपा व कांग्रेस के दोनों विधायक ने अपने सभी प्रतिनिधियों को पदमुक्त कर दिया है, इसके बाद अब लोगों की निगाहें दूसरे विधायकों पर भी टिक गई हैं कि क्या वे भी नियम विरूद्ध नियुक्त किए गए विधायक प्रतिनिधियों को मुक्त करेंगे ?
बता दें कि विगत महीनों में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के द्वारा अपने सभी प्रतिनिधियों को इसलिए पद मुक्त कर दिया गया क्योंकि नियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)