पंडरिया(खटपट न्यूज़)। बीती रात वार्ड 13, 14 के वार्डवासियों ने अपनी जरूरतों, समस्याओं के विषय मे बैठक रखी, जिसमे क्षेत्र के जनसेवक आनंद सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड, पार्षद राजकुमार अनंत, पार्षद चन्दन मानिकपुरी को बैठक में आमंत्रित किया।
वार्डवासियों ने आनंद सिंह को अपने वार्ड की नाली, रोड, आवास, भूमि पट्टे संहित मुरुम, बजरी, डी.डी.टी. पावडर छिड़काव जैसी समस्याओं से अवगत कराया, जिसे लेकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इन समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त कराया है। साथ ही वार्ड की महिलाओं ने पंडरिया नगर में व्याप्त जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री को लेकर चिंता व्यक्त करते हुवे इस विषय पर सहयोग मांगा महिलाओं ने बताया कि छोटे,छोटे बच्चे,युवा वर्ग इस गलत कृत्य में फस गए है जिससे उन्हे बहुत पीड़ा हो रही है साथ ही साथ अपराध भी बढ़ने लगा है इस कारण उपस्थित जनप्रतिनिधियों के बीच अपनी बात रखते सहयोग मांगा है इस कड़ी मे जुआ,सट्टा,अवेध शराब को लेकर जल्द ही पुलिस मुख्य अधिकारी से मुलाकात कर समस्या का निदान करने की बात कही गई।