दुर्ग। यूपी के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान का असर अब दुर्ग में भी दिखने जा रहा है। दुर्ग पुलिस जिले के तमाम गुंडे और हिस्ट्री शीटरों की सूची तैयार करने में लग गई है। नए पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर ने सभी बदमाशों की कुंडली तैयार करने के साथ ही उनकी सर्चिंग के आदेश दिये हैं। ऐसे सभी बदमाशों को दुर्ग पुलिस जिला बदर कराने की योजना बना रही है।
पुलिस कप्तान ने गुरुवार को बैठक लेकर विभिन्न अपराधों से निपटने के लिए जिला के तमाम अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने पुलिसिंग को लेकर भी निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि पुलिस को आम जनता से अच्छे संबंध विकसित किया जाना है। बैठक में जुआ, सट्टा और कबाड़ियों पर लगातार कार्रवाई करने के लिए उन्होंने कहा है।
बैठक में बैठक में एएसपी सिटी रोहित कुमार झा, एएसपी ग्रामीण लखन पटले, एएसपी आईयूसीडब्ल्यू प्रज्ञा मेश्राम के साथ ही डीएसपी, सीएसपी, थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित थे।
