दुर्ग(खटपट न्यूज़)। मंगलवार रात लगभग डेढ़ बजे शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक बोलोरो वाहन के अनियंत्रित होकर नीचे नदी मेें गिर जाने से बोलेरो चालक ललित साहू सहित 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके है। शेष एक बच्ची गरिमा देशमुख (9) की तलाश जारी है। अन्य मृतकों के नाम तामेश्वरी देशमुख (28) यशस्वी (12) व सुमोदा (7) है। इन सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मां सहित तीन बच्चों व अन्य एक की मौत की खबर ने सबको झकझोर दिया।
पुलिस व अन्य जानकारों के अनुसार मृतक ललित साहू व तामेश्वरी देशमुख का परिवार ग्राम सकरौद जिला बालोद का निवासी था । एक ही गांव में रहने के कारण इन दोनों परिवारों के मध्य काफी आत्मीयता संबंध भी है। मृतका तामेश्वरी का पति हरीश देशमुख पुलिस में कार्यरत है। वह रायपुर में सेवारत है। ये दोनों साहू व देशमुख परिवार विगत अनेक वर्षो से दुर्ग में रह रहे है। ललित साहू बोरसी में व तामेश्वरी देशमुख कसारीडीह में रहती है। गत रात्रि ये सभी पांचों लोग एक बोलोरो इकोप्लान क्रमांक सीजी 07 सीएन 0860 से राजनांदगांव से दुर्ग आ रहे थे। रास्ते में इन्होंने ढाबा में भोजन किया। भोजन के बाद ये सभी लोग दुर्ग आ रहे थे कि बोलोरो वाहन अनियंत्रित होकर रात्रि करीब डेढ़ बजे शिवनाथ नदी के पुराने पुल से स्लिप करते हुए नदी में गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने इसे लेकर पुलगांव थाने में सूचना दी। सूचना पाकर पुलगांव थाने की टीम के अलावा एसडीआरएफ नागेन्द्र सिंह की टीम के लोग इंद्रपाल यादव, चंद्रपाल जंघेल, इत्यादि मौके पर पहुंचे। सभी ने लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद चार शवों को नदी से निकाला। इनमें बोलोरो चालक ललित साहू की पहचान उसके भाई व साले ने की। ललित साहू पेशे से ड्रायवर है। तामेश्वरी देशमुख व बच्चों की पहचान मृतका के पति हरीश देशमुख ने की। सभी शव को नदी से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल स्थित मरच्यूरी भेजा गया। जहां शाम तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। ललित साहू का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके बोरसी स्थित निवास करा दिया गया। मृतका अपने तीनों बच्चों के साथ कसारीडीह स्थित गुप्ता गली में रहती थी।
उल्लेखनीय है कि शिवनाथ का पुराना पुल काफी पुराना व जर्जर हो चुका है। नये पुल के बन जाने से ही उसे पूरी तरह स्थाई रूप से छोटे बड़े सभी वाहनों के लिये बंद कर देने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है। इस पुल से पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है।
इस दुर्घटना की खबर लगते ही नदी व आसपास लोगों की भीड़ लग गई। बड़ी संख्या में एसडीआरएफ व मुछआरों की टीम भी घटनास्थल में एकत्रित हो गई। एसपी, एएसपी, सीएसपी व टीआई पुलगांव की टीम भी मौके पर पहुंच गये। इधर एसडीआरएफ की टीम के जवानों चंद्रपाल जंघेल, राजकुमार यादव, नरोत्तम चंदेल, टीम प्रभारी बलिराम यादव, सहायक प्रभारी ईश्वर खरे, राजू महानंद, भानुप्रताप, ओंकार, हेमराज, मोहन, सूरज, राजेश नेताम, महेश चंद्र, आशीष गोपी पाटिल, भूपेन्द्र सिंह, रमेश विजय, हबीब खान, एवं राजेन्द्र सोनी, शामिल थे जिन्होंने नदी से चार शव निकालने में अथक प्रयास किया।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf