Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबावनांचल में अफरा-तफरी : किराना दुकान में मिला सरकारी चावल, महुआ भी...

वनांचल में अफरा-तफरी : किराना दुकान में मिला सरकारी चावल, महुआ भी जप्त, लॉकडाउन में खोला दुकान….


कोरबा (खटपट न्यूज)। लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर जारी निर्देशों के तारतम्य में दुकान खोलने के उल्लंघन के मामले में शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी आगे हैं। जिले के दूरस्थ वनांचल ग्राम लामपहाड़ थाना लेमरू का एक किराना व्यवसायी शाम के वक्त दुकान खोलकर सामान बेच रहा था। बता दें कि लेमरू और इसके आसपास के गांव भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं।

लेमरू पुलिस को सूचना मिली थी कि लाम पहाड़ में लल्ला किराना दुकान का संचालक जयनारायण यादव उर्फ लल्लू दुकान खोलकर सामान बेच रहा है। एएसआई आजूराम खुशराम ने 17 मई की शाम 6.25 बजे दबिश दी तो किराना सामान व महुआ खरीदते ग्राहक भी मिले। बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के दुकानदारी की जा रही थी। तलाशी करने पर दुकान में 10 बोरी सरकारी चावल भी मिला जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज जयनारायण प्रस्तुत नहीं कर सका। दुकान से 4 क्विंटल 40 किलो सरकारी चावल, 25 किलो महुआ, तराजू-बाट जब्त कर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के मामले में संचालक देवनारायण के विरूद्ध धारा 269, 270 एवं अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments