भिलाई (खटपट न्यूज)। हम बढ़ेंगे देश बढ़ेगा इसी तारतम्य को ध्यान में रखते हुए के संगठित पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के संरक्षक हसमत आलम के निर्देशन पर एवं उप संपादक उमाशंकर दिवाकर एवं छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता विजय श्रीवास्तव एवं 90 विधानसभा क्षेत्र के सभी निष्पक्ष निर्भीक जुझारू कर्मठ पत्रकारों के संयुक्त तत्वावधान में वर्चुअल जूम मीटिंग के माध्यम से रूबरू हुए।
एक संदेश देश के नाम पर- हम बढ़ेंगे देश बढ़ेगा के कांसेप्ट पर लगातार कार्य करने का फैसला कर आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाया। कोरोना संक्रमण का कहर व राहत से जुड़ी सभी खबरों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रत्येक संवाददाता लोगों को शासन- प्रशासन की हर एक संदेश को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करवाया और हमारे गांव से लेकर प्रदेश की जनता और सरकार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों को आम नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास हमारे संवाददाताओं ने किया। कुछ संवाददाता ने यह निर्णय लिया की अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर अपने आस पास की जरूरत मंद लोगों को उनकी जरूरत की सामग्री एक सहयोग के स्वरूप देने की घोषणा किया गया जिनका समर्थन सभी संवाददाताओं ने किया । संगठन प्रमुख एवं संरक्षक ने सभी साथियों को कोरोना वायरस संक्रमण काल के मुश्किल समय पर लगातार जमीनी धरातल पर कमर कस कर शासन प्रशासन तथा क्षेत्र के कई सामाजिक संगठनों के संग कोरोना का चैन तोड़ने एक अभियान बनाकर नागरिकों को जागरूक करने तथा कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने वाले गौरव चंद्राकर ,विनोद बघेल,संत कुमार धर्य, महेंद्र श्रीवास्तव,शमशाद अली तमन्ना,गंगा मल्होत्रा, जितेंद्र राजपूत,जगदिश घृतलहरे ,सुरज कलार, मिंटु सिकदार, विकास सिकदार, राजा खान ,सुधीर चौहान, नितेश सिन्हा , अवधेश टंडन, राजेश विश्वकर्मा,एस .कुमार थानेश्वर बंजारे,आर के गुप्ता,खिलेश्वर कुमार,लतिफ मोहम्मद,टोपू चंद गोयल, पुष्पराज मराठा,दुर्गम दास, ललित रात्रे, योगेंद्र साहू, प्रयास कैवर्त , रंजीत तेंदुलकर, देव भारद्वाज, राहुल बारले, संजय कुमार गुप्ता, आर के चौहान, संजय भदोरिया, धीरू शुक्ला,फलित जांगड़े, रमेश टंडन, संदीप सभी संवाददाताओं के घर परिवार की सलामती तथा बेहतर स्वास्थ्य के और दीर्घायु जीवन के लिए ईश्वर से कामना की ।
वहीं मानव सेवा ही प्रभु सेवा है हम सब को मिलकर जरूरत मंद लोगों की सहायता करने आगे आने अपील की। मीटिंग के माध्यम से देश के किसान, देश की सिपाही ,स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी तथा पत्रकारों एवं सामाजिक संगठनों की भूमिका देश की जनता समस्याओं को निजात दिलाने हमेशा समर्पित रह कर काम करने वाले को हमारे संगठित पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ की ओर से उन सभी लोगों को जो फ्रंर्टलाईन में कोरोना वायरस की संक्रमण की चैन तोड़ने में लगे सभी कोरोना फाइटरों को दिन दुनी रात चौगुनी उन्नति तरक्की एवं बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना ईश्वर की ।