कोरबा (खटपट न्यूज)। घर पर अकेली नाबालिग के साथ उसके अधेड़ पड़ोसी ने भरी दुपहरी दुष्कर्म को अंजाम दिया। किसी को बताने पर मां-बाप और उसको जान से मरवा देने की धमकी देकर चला गया। बच्ची खामोश रही लेकिन दुष्कर्म के कारण गर्भवती होने पर इसका खुलासा हुआ और पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बालको थाना क्षेत्र के मजदूर परिवार की 15 वर्षीय बेटी के साथ यह घटना हुई है। फरवरी माह में दोपहर करीब 2 बजे जब मजदूर माता-पिता कमाने के लिए घर से बाहर थे और भाई-बहन टीवी देखने के लिए बगल के घर गए हुए थे, तब 56 वर्षीय रामसाय कर्ष नाबालिग के घर घुस गया। उसे अकेला पाकर जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया और जान की धमकी दी। बच्ची अपनी आपबीती को मन में ही दबाए रखी लेकिन जब उसे दो माह बाद भी माहवारी चालू नहीं हुआ तब मां को बताया। उसे लेकर अस्पताल पहुंचीं जहां चिकित्सक ने परीक्षण में ढाई माह के गर्भ से होना बताया। बालिका ने तब पूरी बात मां को बताई और मां ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बालको पुलिस ने पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया और कथन में पीड़िता ने उक्त घटनाक्रम को बयां किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 376 एफ, 450, 506 भादवि एवं बालकों का लैंगिक अपराध से संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के तहत जुर्म दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी रखी गई है।