कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा तहसील क्षेत्र के ग्राम बुंदेली में चैत्र नवरात्रि पर्व का आयोजन जोतराम मंझवार के निवास पर किया जा रहा था। कार्यक्रम में लोगों की भीड़ देखी गई।नायब तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया ने गठित टीम सहित मौके पर दबिश दी।कार्यक्रम स्थल पर लगभग 90 से 100 लोगों की भीड़ थी जिस पर कार्रवाई करते हुए जोतराम मंझवार को 10 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भुगतना पड़ा है। तहसीलदार मनहरण राठिया ने बताया कि कि कार्यक्रम वाले घर में बकरा भात भी उपस्थित लोगों को परोसा जा रहा था। आयोजक सहित उपस्थित ग्रामीणों द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई की गई। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक चन्द्भूषण सिंह चन्द्रा, आदि उपस्थित थे।
0 नायब तहसीलदार ने की अपील
नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों से अपील की है कि शादी, दशगात्र, पूजन कार्यक्रम में प्रशासन के द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करें ताकि कोरोना के आंकड़े और तेजी से न बढ़े।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf