0 कंटेन्मेंट जोन ग्राम चिकनीपाली का मामला
0 तहसीलदार ने कोरोना को गंभीरता से नही लेने पर दिये कार्यवाही के निर्देश
कोरबा (खटपट न्यूज़)। करतला तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम चिकनीपाली में प्रतिदिन दर्जनों नए संक्रमित मरीज पाए जा रहे है जिसे देखते हुए प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया था। वही एक राशन दुकान संचालक जो स्वयं कोरोना संक्रमित था द्वारा ग्रामीणों को एक्सपायरी सामान दिया था जिसे नायब तहसीलदार बरपाली एवं खाद्य विभाग के आला अधिकारियों ने पकड़ लिया । अधिकरियों ने दुकानदार पर 10,000 का जुर्माना भी लगाया था और अब संक्रमित होने के बाद भी सामग्री देने पर करतला तहसीलदार मुकेश कुमार देवांगन ने लापरवाही बरतने वाले दुकान संचालक पर FIR दर्ज करने का निर्देश उरगा थाना प्रभारी को दे दिया हैं। बीमारी को गंभीरता से नही लेने पर करतला तहसीलदार ने गंभीरता बरती और कार्यवाही के अभाव में लोगों की लापरवाही बढ़ने की चिंता व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए है। प्रशासन लगातार जनता को जागरूक करने में लगा हुआ है इसके बावजूद कई लोग बंद दुकानों से संचालित करने पर बाज नही आ रहे है ऐसे लोगों पर आप प्राथमिकता से कार्यवाही की जा रही है। तहसीलदार श्री देवांगन ने बताया कि बीमारी को गंभीरता से नही लेने वालों पर अब सख्त रवैया अपनाया जाएगा।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf