कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा के प्रतिष्ठित अस्पताल न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू कर दी गई है। तकनीकी कारणों से सीटी स्कैन की सेवाएं बाधित हुई थी जिसे सुधारने का प्रयास लगातार किया जा रहा था। कोरोना काल में जिले में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं होने से लोगों को भटकना पड़ रहा था।
एनकेएच ने लोगों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को देखते हुए सीटी स्कैन की सुविधा शुरू करा दी है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। एनकेएच ने पृथक से बनाये गए कोविड हास्पिटल के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इसके लिए तत्काल आवेदन आंमत्रित किये गये है जिसमें स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय/वार्ड गर्ल, हाऊस किपिंग, फार्मासिस्ट, क्वालिटी मैनेजर, डायटेशियन तथा सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी जो उक्त पदों की पात्रता रखते हैं वे इस मोबाईल 6232033222 नम्बर पर संपर्क कर सकते है।
कोविड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती मरीज के परिजन मोबाइल से जानकारी के अलावा बात भी कर सकते हैं, यह सुविधा इसलिए चालू की गई हैं कि मरीज हॉस्पिटल में अपने को अकेला न समझे और उसका मनोबल भी बढ़ा रहे।