Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबामरीजों की मदद के लिए एनकेएच व जीवन आशा कोविड हॉस्पिटल ने...

मरीजों की मदद के लिए एनकेएच व जीवन आशा कोविड हॉस्पिटल ने जारी किए कई हेल्प लाइन नंबर

कोरबा (खटपट न्यूज)। कोविड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती मरीज के परिजन मोबाइल से जानकारी के अलावा बात भी कर सकते हैं, यह सुविधा इसलिए चालू की गई हैं कि मरीज हॉस्पिटल में अपने को अकेला न समझे और उसका मनोबल भी बढ़ा रहे।


NKH जीवन आशा और न्यू कोरबा हॉस्पिटल के तीसरे व चौथे मंजिल को कोविड हॉस्पिटल चलाने की अनुमति मिली हैं। न्यू कोरबा हॉस्पिटल के तीसरे व चौथे मंजिल के लिये अलग से रास्ता बनाया गया है। वहीं ओपीडी सहित प्रथम व दुतीय तल के मरीजों के लिये मुख्यद्वार से आवागमन कि सुविधा किया गया। जिसे कोविड से पूर्णता सुरक्षित रखा गया है इस हॉस्पिटल में इलाजरत मरीज व उनके परिजनों के मध्य सतत संवाद हो सके इसके लिए कोविड हॉस्पिटल में मैनेजर की नियुक्ति भी अलग से की गई है जो मरीज और उनके परिजन के बीच होने वाले कन्फ्यूजन को दूर करेंगे। जारी नम्बर 24 घण्टे चालू रहेगा,नम्बर पर परिवार का कोई भी सदस्य मरीज अथवा हॉस्पिटल स्टॉप से मरीज के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। यह सुविधा इसलिए चालू की गई हैं क्योंकि अक्सर यह सुनने को मिलता हैं कि कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीज पूरी तरह से अपने परिवार से कट जाते है न तो कोई उनसे मिल सकता न ही बात कर सकता हैं। स्थिति ऐसी बन जाती हैं कि मरीज दहशत में आ जाते हैं और इसका असर उनके दिमाग मे भी पड़ता हैं। इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए NKH जीवन आशा और न्यू कोरबा के दोनों कोविड हॉस्पिटल के लिये एक कस्टमर केयर नम्बर 6232033300 भी जारी किया है। NKH कोरबा के लिए 6 नम्बर जारी किया गया है जिसमें रिसेप्शन .6232033210, मैनेजर ऑन ड्यूटी 6232033235, बिल के संबंधित जानकारी के लिए-6232033223,इलाज संबंधित-6232033231,
पेशेंट केयर -6232033237, सिटी स्कैन पंजीयान -7987953485 के अलावा खाने कि जानकारी के साथ अन्य आवश्यक जानकारी हेतु-6232033236
जारी किया हैं.इसी तरह NKH जीवन आशा जमनीपाली के लिये भी ये नम्बर रिसेप्शन .6232033233, मैनेजर ऑन ड्यूटी 6232033202, बिल के संबंधित जानकारी के लिए-6232033296,इलाज संबंधित-6232033298,
पेशेंट केयर -6232033163 के अलावा खाने कि जानकारी के साथ अन्य आवश्यक जानकारी हेतु-6232033297
जारी किया हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मरीजों को 24 घंटे सुविधा मिलेगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए NKH हॉस्पिटल की ओर मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर घर बैठे कॉल कर इमरजेंसी व अन्य सेवा ले सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments