Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबानाबालिग को भगा ले गया था, कोतवाली पुलिस ने बिल्हा से बरामद...

नाबालिग को भगा ले गया था, कोतवाली पुलिस ने बिल्हा से बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरबा (खटपट न्यूज़)। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले को सुलझाते हुए उसे बिल्हा से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला अपराध क्रमांक 821/ 2020 पर धारा 363 के तहत दर्ज किया गया था। बालिका की तलाश की जा रही थी। साइबर सेल की मदद से उसका लोकेशन ग्राम भैंसबोड थाना बिल्हा जिला बिलासपुर होने की जानकारी उपरांत टीम गठित कर रवाना किया गया। 18 दिसंबर को ग्राम भैंसबोड से आरोपी शिथलेश सोनवानी पिता संतोष सोनवानी 21 वर्ष निवासी इमलीडुग्गु बाईपास रोड के कब्जे से बरामद कर लिया गया। दोनों को कोरबा कोतवाली लाया जा कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया। पीड़िता के कथन उपरांत प्रकरण में धारा 363 के अतिरिक्त धारा 366, 376 (2)(ढ) भादवि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 3, 4 भी जोड़ी गई है। इस पूरी कार्यवाही में एसआई भावना खंडारे, लालन पटेल, आरक्षक अजय खुटले, चंद्रकांत गुप्ता, महिला आरक्षक राजेश्वरी लकड़ा की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments