Friday, October 18, 2024
Homeबिलासपुरघूटकू के महामाया मंदिर में बिखरी हजारों ज्योति की आभा

घूटकू के महामाया मंदिर में बिखरी हजारों ज्योति की आभा


बिलासपुर (खटपट न्यूज़)। प्रतिपदा तिथि के साथ रविवार को शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई। शुभ मुहूर्त पर घटस्थापना, कलश प्रज्वलन आदि अनुष्ठान हुए। इसके साथ ही शुरू हो गया आस्था, उत्साह और उमंग का त्योहार। हजारों मनोकामना कलश अपनी आभा बिखेरने लगे।

नवरात्र पर्व को लेकर भक्तों में उत्साह का वातावरण है। शहर सहित अंचल के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में नवरात्र पर्व पर विशेष साज-सज्जा की गई है। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन की है पहले दिन रविवार को चित्रा नक्षत्र व पद्म योग के साक्षी में सुबह से लेकर दोपहर में अलग- अलग शुभ मुहूर्तों में घटस्थापना कर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ आचार्यों के द्वारा ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराया गया। पहले दिन से ही माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए सुबह से देर रात तक भक्त पहुंचते रहे। वहीं घूटकू में पहले दिन घट स्थापना, जंवारा रोपण विधि-विधान से किया गया।
मंदिर पुजारी श्री अंकित गौरहा, आयुष पाठक, द्वारा उक्त पूजन कार्य सम्पन्न कराया गया l
नवरात्रि पर्व मे होने वाले समस्त आयोजन अध्यक्ष आदि शक्ति सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री मुकेश पाठक, संरक्षक श्री कृष्णा सोनी के नेतृत्व मे हो रहा है l कोषाध्यक्ष श्री किशोर पटेल जगदीश गुप्ता,सचिव रवि सोनी, मन्नू धीवर, राकेश कैवर्त का भरपूर सहयोग रहा है l उक्त जानकारी मंदिर के सेवक भोजू पटेल द्वारा दी गयी l

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments