रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कांग्रेसियों में आक्रोश है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राजधानी के सिविल लाइन थाने में अर्नब के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सन्नाी अग्रवाल, शमीम अख्तर, नरेश गड़पाल, अभिषेक बोरकर, शानू रजा, मो. जीशान हाशमी, अनीश मनिहार, सन्नाी दास, राजा अली, नौशाद अंसारी, अनुराग सिंह, वैभव पवार, पिंटू, सौरभ, लोकेश, चिराग, शुभम अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अर्नब गोस्वामी ने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेसियों ने कई थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक से कांग्रेस पार्टी फिर से भड़क गई है।
Discussion about this post